मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर बुधवार को भी जारी रहा। सोमवार को हुई बारिश से मिली राहत के बाद बुधवार को लोगों को फिर जलन भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। एक तरफ सूरज की तपिश तो दूसरी ओर हवा में नमी के कारण वातावरण में काफी उमस रही। इससे लोगों में बेचैनी रही। रही सही कसर तेज गति से चली पछुआ हवा ने पूरी कर दी। इसके कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में और तेजी आने की संभावना जताई है। विभाग ने अधिकतम तापमान के 40 के पार जाने की संभावना जताई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि पिछले चार दिनों से हवा का रुख पछुआ बना हुआ है। इस कारण जहां तापमान अधिक बना हुआ है, वहीं नमी की मात्रा म...