मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। इस कारण जहां पिछले 24 घंटों में तापमान 3 डिग्री तो दो दिनों में 6 डिग्री तक गिर गया। लगातार 35 डिग्री से उपर रहनेवाला अधिकतम तापमान घटकर 30 डिग्री से नीचे आ गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बारिश रूक-रूक कर होती रहेगी। रविवार को मानसून का असर पूरे जिले में होने के कारण करीब 30 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि दो दिनों से जिले में दक्षिण पश्चिम मानसून का असर बढ़ा है। इसकी गति धीमी होने के कारण एक साथ पूरे जिले में प्रभाव होने में कुछ देर लगा। अब सभी जगहों पर बारिश हो रही है। हालांकि, अभी भी मानसून पूरी तरह से जोर नहीं पकड़ प...