मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में पारा में औसतन दो डिग्री तक की कमी आई। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान एक बार फिर सामान्य से नीचे चला गया। इससे सुबह और शाम में ठंड के साथ हल्की कनकनी का एहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को पूरे दिन धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली जारी रह सकती है। हालांकि, इस दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक ए.सत्तार ने बताया कि फिलहाल जिले में तेज गति से पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट आ रही है। यह स्थिति इस पूरे सप्ताह बने रहने की संभावना है। इस कारण जिले का तापमान में अभी और कमी आ सकती है। सोमवार को भी एक बार फिर से तेज पछुआ हवा चलने के कारण ...