मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के तापमान में शनिवार को एक बार फिर तेजी आई। सुबह से ही निकली तेज धूप के कारण पिछले दिनों की अपेक्षा दिन के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, पूरे दिन मध्यम गति से पछिआ हवा के चलने से उमस ने भी लोगों को बेचैन किया। पूसा स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अधिकतम तापमान में जहां दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी आई। इससे न्यूनतम पारा सामान्य से तीन डिग्री से अधिक नीचे चला गया। इससे लोगों को रात के समय थोड़ी राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। केंद्र के वरीय वैज्ञानित डॉ. ए. सत्तार के अनुसार सोमवार को तापमान दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पारा फिर से 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।...