मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एक पखवाड़े से गर्मी और उमस की मार झेल रहे लोगों को सोमवार की देर रात हुई झमाझम बारिश ने राहत दी। करीब आधा घंटा तेज हवा के साथ बारिश होने से तापमान में काफी आई। 24 घंटों में रात का तापमान गिरकर सामान्य से काफी नीचे जा पहुंचा। मानसून के इस महीने पहली बार तेज बौछार से धान सहित अन्य फसलों की बोआई में तेजी आने की संभावना है। इधर जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर सोमवार दिन में भी देखने को मिला। तीखी धूप से हुई सुबह की शुरुआत दोपहर होते बादलों की ओट के कारण कुंद पड़ गई। देर रात बादलों ने बरसना शुरू किया। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय विज्ञानी डॉ. ए. सत्तार ने बुधवार से एक बार फिर मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। अगले दो दिन में जोर पकड़ने की संभावना दिख रही है। इधर, पिछ...