रामपुर, अगस्त 1 -- दिन व रात के तापमान में सिर्फ पांच डिग्री का अंतर रह गया है। ऐसा मौसम में बार-बार होने वाले परिवर्तन के कारण हुआ है। पिछले दिनों से आसमान में बादलों का डेरा जमा हुआ है। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस था। मौसम में इन दिनों काफी बदलाव है। जुलाई के पहले पखवाड़े से बादल बरस रहे हैं। हालांकि, कभी धूप तो कभी बारिश होने से तापमान में स्थिरता की कमी देखी जा रही है। इस प्रकार के मौसम में लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। गुरुवार को सुबह के समय में बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद दिन भर बूंदाबांदी होने का सिलसिला जारी रहा। दिन में विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। इससे गर्मी से निजात मिली तो वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्...