मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में पिछले तीन दिनों से मौसम लगातार करवट ले रहा है। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप के कारण सूरज की तल्खी महसूस की गई। इस कारण 24 घंटे पूर्व 30 डिग्री के नीचे चले गए दिन के तापमान में 4.7 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। औसत सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत के आसपास रहने से उमस की भी अधिकता रही। शाम होते ही मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश के कारण लोगों को राहत महसूस हुई। बारिश के दौरान आंधी भी चली। आंधी की रफ्तार अधिक होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश और आंधी की बजह से नमी आने से उमस भी बढ़ गई। कुछ स्थानों पर फाल्ट आने से कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इधर, मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने...