मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हवा का रूख बदलने से सोमवार की देर शाम जिले के मौसम में बड़ा बदलाव आया। देर शाम तेज हवा के साथ अचानक हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। जलन व उमस से भी छुटकारा दिलाया। करीब एक एमएम बारिश के बाद तापमान में भी काफी कमी आई। राहत की यह बारिश शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक में हुई। करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जो बारिश बंद होने के बाद सामान्य हुआ। इससे पहले दिन की शुरुआत सूरज की तेज किरणों से हुई। जो दोपहर होते होते जलन महसूस कराने लगी। इससे परेशान लोगों की कठिनाई में हवा में मौजूद नमी की अधिकता ने और इजाफा कर दिया। बुद्ध पूर्णिमा के कारण छुट्टी का दिन होने से लोग घरों से कम संख्या में बाहर निकले। इस कारण सामान्य दिनों की अपेक्षा सड़कों...