मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले का अधिकतम तापमान पिछले एक सप्ताह से लगातार चढ़ रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव का दौर अभी भी जारी है। बुधवार को अधिकतम तापमान में गत 24 घंटों की तुलना में आंशिक वृद्धि हुई। वहीं न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की कमी आई। हालांकि पूरे समय तेज पछुआ हवा चलने के कारण दिन में तापमान के अधिक होने के बावजूद उसका असर थोड़ा कम रहा। इस बीच सुबह से ही धूप के खिलने का असर लोगों की आम दिनचर्या पर भी देखने को मिला। सुबह से ही लोग अपने नियमित कामों को पूरा करने में जुटे दिखे। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री घटकर 9.6 डिग्री पर आ गया। इस दौरान हवा में औसत नमी सुबह में ...