मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के तापमान में रविवार को गिरावट आई। अधिकतम तापमान में मामूली कमी दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री तक गिरा। हालांकि, दोनों अभी भी सामान्य से उपर है। इधर, पिछले 24 घंटों में एक बार फिर से हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस की अधिकता रही। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को तापमान में और कमी आने की संभावना जताई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रह सकते हैं। वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके लिए उन्होंने बंगाल की खाड़ी में बनने वाले उच्च चक्रवाती दबाव को कारण बताया। कहा कि इसके असर से बने दबाव के कारण झारखंड के अलावा बिहार के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इस...