मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिले के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। जबकि तापमान में सुधार का अनुमान भी मौसम विज्ञान विभाग ने व्यक्त किया है। इस बीच पिछले चार दिनों से गिर रहा दिन का तापमान शनिवार को स्थिर बना रहा। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आया। न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे यह एक बार फिर सामान्य से दो डिग्री उपर चला गया। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि रविवार तक चक्रवाती तूफान मोंथा का असर लगभग समाप्त हो जाएगा। हालांकि, मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से कुछ जगहों पर बूंदाबांदी ...