मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिछले एक पखवाड़े से लगातार तेज गति से चल रही हवा की गति बुधवार को नरम पड़ गई। इसके साथ ही सुबह से खिली धूप के कारण सर्द बर्फीली हवा और कनकनी से लोगों को राहत मिली। इस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी पिछले 24 घंटे में वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में अगले दो दिनों तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, तीन दिन बाद जिले में बूंदाबांदी का भी पूर्वानुमान है। इधर, बुधवार को अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज किया गया। यह मंगलवार की तुलना में करीब 1.9 डिग्र्री अधिक रहा, वहीं न्यूनतम तापमान भी करीब 1.3 डिग्री अधिक 7.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। पूरे दिन दो किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली। इससे रात का तापमान सामान्य से नीचे होने के बाद भी कम ठंड ...