मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में तापमान के बढ़ने का क्रम सोमवार को थम गया। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक की कमी आई है। इससे ठंड के साथ ही कोहरे का असर भी तेजी से बढ़ा है। इसका प्रभाव अब सामान्य जनजीवन पर पड़ने लगा है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कुछ समय के लिए हवा का रुख पछिया से बदल कर पुरवा हो गया था। इस कारण बंगाल की खाड़ी में बननेवाले कम दबाव के क्षेत्र का असर मुजफ्फरपुर सहित बिहार के अन्य जिलों पर भी पड़ा। इससे दिन के साथ ही रात के तापमान में भी पिछले तीन दिनों में लगातार बढ़त देखी गई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अब हवा के रुख में परिवर्तन के साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी स्थिति सामान्य हो चुकी है। इसलिए एक बार फिर से जिले में हिमालय से आनेवाली ठंडी हवा का असर बढ़ा है। यही कार...