मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को जिले में तीन दिन तक कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। उसके बाद मंगलवार से एक बार फिर से धूप खिलने की संभावना है। इधर शुक्रवार को पूरे जिले में एक साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे दिन का तापमान एक डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। साथ उमस की अधिकता में भी कमी आई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अब्दुल सत्तार ने बताया कि जिले में मानसून अब अपने अंतिम चरण में है। इसके बाद मानसून का लौटना शुरू हो जाएगा। इसके असर से ही अगले कुछ दिनों तक बारिश होने के आसार दिख रहे हैं। सोमवार तक जिले के आसमान में मध्यम से भारी बादल छाए रहेंगे। इससे समय समय पर बारिश होती रहेगी। इससे तापमान में मामूल...