मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में पिछले कई दिनों से हो रही खंड बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। दोपहर करीब 11 बजे जिले के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में मध्यम से तेज, जबकि उत्तरी और पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। इसके पहले शुक्रवार की देर रात करीब दो घंटे तक मध्यम बारिश हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में 103.8 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। बारिश से दिन के तापमान में तीन डिग्री तक की कमी आई। अधिकतम तापमान एक बार फिर सामान्य पर जा पहुंचा। न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की कमी आई। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना जताई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि पूरे जिले में एक साथ गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सं...