मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। बुधवार की दोपहर हुई बारिश के असर से गुरुवार के तापमान में आंशिक कमी रही। इस दौरान अधिकतम तापमान में जहां 0.6 डिग्री की कमी आई, वहीं न्यूनतम तापमान भी 0.8 डिग्री नीचे चला गया। हालांकि, हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। अगले और दो दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग ने व्यक्त किया है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि फिलहाल जिले में पुरवा हवा चल रही है। इस कारण बंगाल की खाड़ी में बननेवाले निम्न दबाव के कारण जिले में बारिश के आसार बन रहे हैं। शनिवार के बाद हवा का रूख बदल सकता है। उसके बाद बारिश की संभावना कम हो जाएगी। अगले दो...