मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिले में तापमान में गिरावट का क्रम गुरुवार को भी जारी रहा। इस कारण सुबह और शाम में जहां कोहरे में वृद्धि से धुंध का असर अधिक रहा, वहीं दिन में भी धूप की तपिश कम होती जा रही है। इससे अब दिन में भी हल्के ठंड का अहसास हो रहा है। गुरुवार को दिन के तापमान में जहां आंशिक कमी आई, वहीं रात का तापमान एक डिग्री तक घट गया। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह तापमान में और एक डिग्री तक कमी आने के संकेत दिए। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एक सत्तार ने बताया कि कुछ दिन पहले हिमालय पर खासी बर्फबारी हुई थी। जिले में लगातार पछुआ हवा चलने से हिमालय से आने वाने वाली बफीर्ली हवा का असर यहां भी पड़ रहा है। इससे जिले के तापमान में गिरावट आती जा रही है। इधर पिछले 24 घंटों में 0.2 डिग्री की...