मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग ने तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना जताई है। विभाग ने शुक्रवार को अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया। इसमें तेज पछुआ हवा के कारण सुबह और शाम में धुंध और बढ़ने का पुर्वानुमान व्यक्त किया। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में तापमान में डेढ़ डिग्री तक की कमी आई। इससे अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया। दोनों तापमान पिछले कई दिनों से सामान्य से उपर बना हुआ था। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि मंगलवार तक जिले में तेज गति से पछुआ हवा चलने की संभावना दिख रही है। इसके असर से जहां तापमान में गिरावट आ सकती है, वहीं कोहरा जनित धुंध का असर बढ़ने की भी संभावना दिख रही है। खासकर सुबह और शाम के समय धुंध ...