मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग ने जिले में अगले पांच दिनों के मौसम को लेकर शुक्रवार को पूर्वानुमान जारी किया। इसके अनुसार रविवार दोपहर तक आसमान में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों में रुक रुक कर तेज व भारी बारिश होते रहने के आसार हैं। विभाग के वरीय वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार दोपहर से मौसम में बदलाव आ सकता है। इससे नमी में कमी आने के साथ मौसम के शुष्क होने की बात कही। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले से अब मानसून की वापसी होने लगी है। जिले में इसी के कारण पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही है। इस कारण बारिश की कमी कुछ हद तक पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी भी सामान्य से 35 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। साम...