मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में अगले सप्ताह से ओस गिरने की मात्रा और बढ़ेगी। इससे कोहरा भरी रातों का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। गुरुवार की देर रात घने कोहरे से सड़कों पर वाहनों का चलना दूभर हो गया। गाड़ियों की रफ्तार पूरी तरह थम सी गई। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को अगले पांच दिनों तक के लिए जारी पूर्वानुमान के ऐसी संभावना जताई है। पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार से जिले में अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी। इसके साथ ही दिन और रात में तापमान में अंतर भी कम होता जाएगा। पछुआ हवा बहने के कारण शाम से लेकर सुबह तक हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ेगी। इससे सर्दी का असर और बढ़ेगा। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि हाल के दिनों में तापमान में काफी उता...