मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में शनिवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से पारा 30 डिग्री से नीचे लुढ़क गया। मौसम में इस बदलाव से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। एक दिन पहले के मुकाबले झमाझम बारिश से अधिकतम तापमान दो डिग्री लुढ़क कर सामान्य से 3.9 डिग्री नीचे 29.5 डिग्री पर आ गया। न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री गिरकर सामान्य से 2.4 डिग्री कम 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले के उपर से होकर चक्रवाती रेखाएं गुजर रही हैं। इस कारण अभी बारिश होती रहेगी। हालांकि उन्होंने खंड बारिश होने की संभावना जताई है। कहा कि शनिवार को भी पूरे जिले मे एक समान बारिश नहीं हुई। कहीं अधिक ब...