मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मानसून को पूरी तरह सक्रिय होने में अभी एक सप्ताह और लग सकता है। मौसम विज्ञान विभाग ने कमजोर मानसून के कारण अगले चार दिनों तक इसी तरह छिटपुट बारिश होने संभावना जताई है। इस बीच शनिवार की सुबह आसमान में बादल घुमड़ते रहे। दोपहर में कुछ समय के लिए धूप निकली। इस कारण अधिकतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई। न्यूनतम तापमान में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट आई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने मानसून का प्रभाव अगले चार से पांच दिनों में पूरे जिले में होने की संभावना जताई। कहा कि इससे अगले चार दिनों तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस बीच दिन के तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है। हवा में नमी की मात्रा भी घटत...