मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के मौसम में रविवार को एक बार फिर से उथल-पुथल देखने को मिला। चार दिन में करीब आठ डिग्री से अधिक बढ़ा तापमान पिछले 24 घंटों में फिर छह डिग्री तक नीचे आ गया है। इसके साथ ही शनिवार तक सामान्य से चार डिग्री ऊपर रहा अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री नीचे पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आया। हालांकि वातावरण में नमी अधिक होने से उमस ने परेशान किया। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 22 तारीख के बाद एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने के आसार दिख रहे हैं। उसके बाद ही अच्छी बारिश हो सकती है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश हुई है। साथ ही जिले में भी बादलों का आना-जाना लगा ...