मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मानसूनी बारिश का दौर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान शाम में करीब डेढ़ घंटे तक गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में 27 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि, तेज धूप के साथ सुबह की हुई शुरुआत के बाद पूरे दिन सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली चलती रही। इस कारण दिन में तापमान में चार डिग्री से अधिक की वृद्धि आई। इस कारण अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर वापस आ गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार से बारिश के दौर के थमने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की गति एक बार फिर से कुछ दिनों में लिए मंद पड़ सकती है। इससे बारिश की मात्रा में कमी आएगी। शाम होते ही आसमान में काले काले बादलों ने अपना डेरा जमा लिया। करीब छह बजे शुरू हुई बारिश 7.30 बजे तक ह...