मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में बुधवार को दोपहर तक सूरज की तपिश से बेहाल लोगों को शाम में हुई खंड बारिश से राहत मिली। इसके सुबह से ही तेज धूप के बाद दोपहर दो बजे तक धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली चलती रही। वहीं पूर्वानुमान के अनुसार शाम करीब चार बजे के आसपास शहर के उत्तर पश्चिम इलाकों में हवा के साथ तेज बारिश हुई, जबकि अन्य इलाकों में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हुई। वहीं, दक्षिण पश्चिम इलाकों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में एक बार फिर कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जतायी है। वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून जिले में तेजी से सक्रिय हो रहा है। इस कारण अगले 24 घंटे में खंड बारिश होने के आसार हैं। ...