मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में इस साल मानसून का प्रवेश पिछले साल की अपेक्षा काफी जल्दी हो चुका है, लेकिन इस साल जून में हुई बारिश एक दशक में सबसे कम दर्ज की गई है। जिले में मानसून का प्रवेश पिछले साल काफी देर से जुलाई के तीसरे सप्ताह में हुआ था। फिर भी इस साल की अपेक्षा पिछले जून में 36 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी। जिला कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, एक दशक में तीन साल को छोड़ दिया जाए तो जून में कमोबेश 65 एमएम से कम ही बारिश होती रही है। जबकि जून महीने में सामान्य वर्षा का स्तर 164.1 एमएम रहता है। इस साल अभी तक महज 36.8 एमएम बारिश ही दर्ज हुई है। इसके पहले सबसे कम बारिश 2018 में 45.5 एमएम तो 2019 में 49.6 एमएम हुई थी। वहीं सबसे अधिक बारिश वर्ष 2020 और 2021 के जून में रिकॉर्ड की गई। 2021 315.3 एमएम और तो ...