मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। इसके असर से इस सप्ताह के अंत में 22 और 23 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। अगले 24 घंटों में जिले के कुछ जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच अधिकतम तापमान के 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान के 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया। मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को अगले पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि बुधवार को हवा का रुख पुरवा रहेगा और शेष दिनों में पछुवा बहेगी। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि अभी दक्षिण पश्चिम मानसून की स्थिति जिले सहित उत्तर बिहार में मजबूत बन रही है। इसके असर से इस सप्ताह के अंत तक गरज के साथ ...