मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। कड़ाके की ठंड के लिए पहचाने जाने वाले पूस के महीने की शुरुआत इस बार काफी अच्छी ठंड पड़ने के साथ हो रही है। आठ साल के बाद पूस महीना सबसे अधिक सर्द मौसम के साथ शुरू हो रहा है। दिन और रात के तापमान में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है। मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में पिछले एक हफ्ते से तापमान लगातार घट रहा है और सर्दी के तेवर कड़े होते जा रहे हैं। पूस के महीने के आगाज के वक्त मौसम के तेवर कड़ाके की ठंड की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं। मुरादाबाद में न सिर्फ रात के तापमान में काफी कमी आई है बल्कि दिन का तापमान बहुत तेजी से कम होने के चलते धूप में भी बर्फीली हवा की गलन महसूस की जा रही है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि, पिछले आठ साल में सबसे कम है। रात का न्यूनतम...