मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। पूरे दिन धूप खिले रहने की संभावना जताई है, जिससे जिससे शुष्कता बढ़ने की संभावना है। इस बीच रविवार को जिले में हवा का रुख बदलने से तापमान में एक डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हवा में नमी की औसत मात्रा में 10 प्रतिशत तक की कमी आई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले में मानसून का वेग कमजोर पड़ गया है। इस कारण सोमवार से बारिश होने की संभावना नहीं के बराबर है। मौसम वैज्ञानिकों ने नमी की अधिकतम मात्रा वर्तमान के 100 प्रतिशत से घटकर 85 प्रतिशत तो न्यूनतम मात्रा के 65 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है। इससे एक बार फिर से तापमान में दो डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान बढ़कर सामान्य से 1 ड...