मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में 48 घंटे बाद हल्की बारिश के आसार दिख रहे हैं। इस कारण दुर्गापूजा के दौरान मेला घूमने वालों के उमंग पर पानी फिर सकता है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शनिवार को जारी पूर्वानुमान में अनुसार अगले सप्ताह हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश का यह दौर पूजा के दौरान दशमी तक जारी रहेगा। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले में मानसून अंतिम दौर में है। 4 अक्टूबर के आसपास जिले से इसकी विदाई हो सकती है। लेकिन, जाते-जाते एक और दो अक्टूबर को यह बारिश की सौगात दे सकता है। वैसे पूरे समय बादल छाए रहने की संभावना है। फिर भी मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, रात के तापमान में वृद्धि से सुबह हवा...