मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में झमाझम बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को पांच से नौ जुलाई का पूर्वानुमान जारी किया। इसमें अगले सप्ताह तक तेज बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, पूरे सप्ताह कुछ-कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम 29 डिग्री तक जाने का अनुमान है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले में मानसून की स्थिति लगातार कमजोर बनी हुई है। इस कारण छिटपुट बारिश तो हो रही है, लेकिन मध्यम और तेज बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल नौ जुलाई तक इसके जोर पकड़ने की संभावना नहीं दिख रही है। वहीं, तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि के साथ 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार तक ...