मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मानसून के एक सप्ताह और रूठे रहने के आसार हैं। 16 जुलाई से मानसून के जोर पकड़ने का पूर्वानुमान है। पांच दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। विभाग की ओर से शुकवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 15 जुलाई तक कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के अनुसार मानसून के टर्फ में बदलाव आने के कारण कम बारिश हो रही है। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि फिलहाल मानसून टर्फ झारखंड और छतीसगढ़ की ओर बना हुआ है। बिहार से इसके लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन 16 जुलाई के बाद परिस्थितियों में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। इससे अच्छी बारिश की उम्मीद बन रही है। इस दौरान दिन का तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है और 12 से 20 किमी की गति से पुरवा...