मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान तीन डिग्री और न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक बढ़ सकता है। कृषि विवि, पूसा के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अगले 26 फरवरी तक के पूर्वानुमान में आनेवाले दिनों में तेजी से तापमान के बढ़ने की संभावना जताई गई। साथ ही रविवार से एक बार फिर से हवा के रूख में बदलाव आने की बात कही गई। शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान करीब 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 13.6 डिग्री पर जा पहुंचा। यह इस महीने का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान रहा। वहीं पिछले 24 घंटों में हवा में नमी की मात्रा में भी काफी कमी आई। सुबह में यह घटकर 80 प्रतिशत तो दोपहर दो बजे 50 प्रतिशत पर आ पहुंचा। वरीय मौ...