मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मौसम का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। सुबह निकली तेज धूप की तपिश से पूरे दिन लोग बेहाल रहे। हालांकि, शाम में आसमान में काले बादलों के उमड़ने-घुमड़ने और हवा में ठंडक के अहसास ने लोगों को थोड़ी राहत दी। उधर, शुक्रवार को मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक हीटवेव की चेतावनी जारी की है। दो दिनों बाद हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि शनिवार और रविवार को तेज हवा के साथ जलन वाली गर्मी की अधिकता रहेगी। सोमवार से जिले में गरजवाले बादलों का जमावड़ा हो सकता है। 20 से 25 किमी के बीच चलनेवाली तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस कारण दिन के तापमान में कमी आने की ...