मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान सोमवार को जारी किया। केंद्र के अनुसार इससे आनेवाले दिनों में तापमान के और गिरने की संभावना जताई। इससे भीषण गर्मी से कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलने की संभावना है। सोमवार को दिन और रात के तापमान में करीब एक डिग्री तक की कमी दर्ज की गई। कृषि विवि, पूसा के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले में एक बार फिर से पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव बढ़ा है। इस कारण दो दिनों तक बारिश होने की स्थिति बन रही है। कहा कि आठ मई के बाद से फिर से मौसम में बदलाव आएगा। इसके बाद अगले एक सप्ताह तक लगातार तापमान बढ़ेगा। इधर पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान एक डिग्री कम होकर 33.5 डिग्री पर पहुंच गया। जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनत...