मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के आसमान में अगले पांच दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रहने का पूर्वानुमान बुधवार को मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया। हालांकि, विभाग के वैज्ञानिकों ने बारिश की संभावना काफी कमजोर रहने की आशंका जताई। इधर, बुधवार को जिले के अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में कोई बदलाव नहीं आया। न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। हवा में नमी की प्रचुरता के कारण उमस की अधिकता रही। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले से होकर मानसूनी टर्फ गुजर रहा है। इससे पूरे दिन आसमान में बादलों के छाए रहने की संभावना है। इससे कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान के 36 डिग्री तो न्यूनतम तापम...