मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में सूरज की तपिश और जलन शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान इस साल का अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। पिछले दस दिनों में तापमान में 13 डिग्री तक की वृद्धि हुई है। गत 4 जून को 30 डिग्री पर रहा अधिकतम तापमान 14 जून को 43 डिग्री पर जा पहुंचा। हालांकि, इस बीच 8 जून को तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा था, लेकिन उसके बाद यह 36 से 39 डिग्री के बीच गिरता चढ़ता रहा। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें चार डिग्री तक की वृद्धि होने से मौसम पूरी तरह से शुष्क हो गया। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री अधिक 43 डिग्री रहा। हालांकि, तपिश 45 डिग्री वाले तापमान के बराबर महसूस हुई। वहीं, सुबह में 85 से 90 प्रतिशत के आसपास रहनेवाली नमी की मात्रा घटकर 70 प्रतिशत पर आ गई। सूरज की तपिश अधिक रहने के कारण...