संभल, अप्रैल 25 -- जनपद में मई माह के अंतिम सप्ताह में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तेज धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह से ही गर्मी का असर महसूस होने लगता है और दोपहर तक हालात और भी विकराल हो जाते हैं। लू चलने के कारण दोपहर के समय सड़कों और बाजारों में सन्नाटा छा जाता है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.3 व न्यूनतम 24.2 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन और गर्मी पड़ने की संभावना है। शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक गर्मी का असर साफ देखा जा सकता है। खेतों में काम करने वाले किसान भी इस तेज धूप और लू के कारण अपने काम को सीमित समय में समेटने को मजबूर हैं। दिन के समय खेतों में काम करना अब नामुमकिन सा हो गया है। जिससे खेती-किसानी पर असर पड़ रहा है। बुधवार ...