कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- गैर मौसमी सब्जियों के साथ-साथ इन दिनों मौसमी सब्जियों के दाम में भी उछाल आ गया है। बैगन, टमाटर, सोया, मेथी, पालक, मूली के दाम ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ रखा है। पिछले वर्ष से इसकी तुलना की जाय तो दोगुने से अधिक दामों पर लोगों को सब्जियों की खरीदारी करनी पड़ रही है। इससे लोग हैरान परेशान हैं। ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। इस दरम्यान लोग हर वर्ष मौसमी सब्जियों का चैन से आनंद लेते थे। सस्ती होने के साथ-साथ पौष्टिक गुणों से भरपूर, पालक, मेथी, सोया, पत्ता गोभी, फूल गोभी, बैगन व टमाटर खाने से जहां लोगों की सेहत में सुधार होता था वहीं रसोई का बजट भी नियंत्रित रहता था। लेकिन इस वर्ष सब्जियों के दाम गिरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों 40 से 50 रुपये में बिकने वाला टमाटर तीन दिन से 80 रुपये किलो बिकने लगा है तो मेथी 60 र...