फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। चटक धूप जिस तरह से बढ़ रही है उससे बड़ी संख्या में लोगों की सेहत खराब हो रही है। लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में बीमार बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। स्थिति यह हो गयी है कि एक एक बेड पर दो दो मरीजों का इलाज हो रहा है। पृथ्वीपुर निवासी शुभ की हालत बिगड़ी तो मां अंशुल उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लायी तो यहां इमरजेसी में उसे भर्तीकर लिया गया। बेड नही था तो पहले से बेड पर दीपक निवासी आवास विकास का इलाज हो रहा था। इसके साथ ही बच्चे अंशुल को किया गया।यहीं पर डिप लगा दी गयी। इस तरह से और भी कई मरीज इमरजेंसी में दो-दो एक बेड पर दिखायी दिये। हांलाकि अस्पताल में पर्याप्त बेड हैं और वार्डो की संख्या भी ठीक है लेकिन शुुरुआत में जो मरीज इमरजेंसी में पहुंच रहे हैं तो इस तरह की दिक्कत सामने आ रही है। ...