रुडकी, मई 8 -- हर साल मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। आमतौर पर गर्मियों के दिनों में लोगों को बुखार, जुखाम, खांसी और उल्टी दस्त आदि की शिकायत होती थी। इस बार बुखार के साथ पेट दर्द मरीजों को काफी परेशान कर रहा है। इसके अलावा हाथों पैरों में दर्द, एसिडिटी और गला सूखने से मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या ज्यादा है जिन्हें सही होने में सप्ताह भर से अधिक समय लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...