चंदौली, अगस्त 27 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश और बाढ़ के बाद क्षेत्र में मौसमी बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। मलेरिया, टायफाइड वायरल फीवर, खांसी, जुकाम और डायरिया, खाज खुजली जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार अस्पतालों में बढ़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ से लेकर निजी चिकित्सालयों में रोजाना मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। सीएचसी नौगढ़ सहित ब्लाक के अन्य पीएचसी और सरकारी अस्पतालों में रोजाना सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव के चलते वायरल बीमारियां बढ़ रही है। सामान्य दिनों की अपेक्षा इस समय ओपीडी में इस समय तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा रोजाना मरीज पहुंच रहे हैं। इससे मरीजों को घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सीएचसी पर जांच की बेहतर सु...