संतकबीरनगर, नवम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसमी बीमारियों के साथ मधुमेह रोगियों की तादाद बढ़ रही है। बदलते हुए मौसम की वजह से सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज भी अधिक आ रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ से लेकर फिजीशियन कक्ष तक लंबी लाइन लग रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने से ओपीडी पर्ची लेने से लेकर दवा लेने तक मरीजों व उनके परिजनों को कतार में खड़ा होने के बाद भी समय से जांच रिपोर्ट व दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। मरीजों की भीड़ के चलते अस्पताल आने वाले मरीजों को कदम-कदम पर लाइन लगानी पड़ रही है। पेट दर्द से जूझ रही सुनीता को डा. एसडी ओझा को दिखाने में आधा घंटा लग गया। उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची तो पता चला कि लंबी लाइन है। नम्बर लगा दीजिए कल आना पड़ेगा। इसी के साथ वे पैथोलाजी में ब्लड ...