जमशेदपुर, जुलाई 13 -- एमजीएम अस्पताल डिमना के इमरजेंसी वार्ड का हाल भी साकची जैसा ही हो गया है। मरीजों का स्ट्रेचर और कुर्सी पर इलाज करना पड़ रहा है। इमरजेंसी सेवा शुरू होने के चौथे दिन शनिवार को भी हॉल में मरीजों का स्ट्रेचर पर ही इलाज किया जा रहा था। यह स्थिति तब है, जब बरसात का सीजन है। सर्दी-बुखार, डायरिया के बाद अभी राज्य में चिकनगुनिया, डेंगू और जापानी बुखार ने दस्तक दे दी है। अगर इन बीमारियों के मरीज आने लगे तो कैसे इलाज हो पाएगा। धतकीडीह निवासी यासीन के परिजनों ने बताया कि पेट दर्द की शिकायत लेकर सुबह करीब सात बजे से इमरजेंसी में पहुंचे, लेकिन 12 बजे तक बेड नहीं मिला। एक दो अन्य लोग थे, जिनका प्राथमिक इलाज भी स्ट्रेचर पर चल रहा था। ट्राईएज क्षेत्र में भी होने लगा इलाज इमरजेंसी में घुसते ही दाहिनी ओर ट्राईएज क्षेत्र बनाया गया है, ज...