बिहारशरीफ, मई 13 -- मौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा बच्चों में भी बीमारी का प्रकोप, ठीक होने में लग रहा अधिक समय जांच प्रयोगशाला में भी बढ़ा भार, प्रतिदिन हो रही एक हजार जांच फोटो: पावापुरी अस्पताल: भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार को पर्ची कटाने के लिए लोगों की लंबी कतार। पावापुरी, निज संवाददाता। तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने के साथ ही लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी की ओपीडी में रोगियों की संख्या डेढ़ से दो हज़ार को पार कर गई है। दरअसल मौसम के परिवर्तन होने से वायरल फीवर का खतरा बढ़ रहा है। यही वजह है कि अस्पताल में मरीजों की बेशुमार भीड़ उमड़ रही है। बुखार, खांसी-जुकाम और डिहाईड्रेशन के मामले सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इस वजह से अस्पताल में सुब...