कटिहार, नवम्बर 15 -- समेली, एक संवाददाता। मौसमी बीमारियों का असर तेजी से बढ़ने लगा है। सुबह-शाम की ठंडी हवाएं और दिन में हल्की गर्मी लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रही हैं। इसी के साथ सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और वायरल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या स्थानीय अस्पतालों में बढ़ने लगी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह मौसम संक्रमणजनित रोगों के लिए अनुकूल होता है। इसलिए लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि "छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस मौसम में जल्दी प्रभावित होते हैं, इसलिए उन्हें ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाने चाहिए। डॉ. सिंह ने लोगों से अपील की कि सुबह और शाम के समय बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें, धूलभरी हवा से बचें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाते वक्त मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि खा...