बागपत, सितम्बर 3 -- मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव से जिले में बुखार और त्वचा रोगियों की संख्या में खासा इजाफा हो गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 800 से अधिक रोगी पहुंचे। ज्यादा तादाद बुखार और त्वचा रोगियों की थी। बुखार के मरीज 350 से अधिक थे, जबकि त्वचा रोगियों की संख्या 150 से अधिक रही। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल रहे। चिकित्सकों के अनुसार, फीवर का प्रमुख कारण बदलता मौसम है। मंगलवार को जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लगी मिली। इनमें ज्यादातर मरीज बुखार और त्वचा रोगों से ग्रसित थे। वहीं बाल रोग विशेषज्ञ के पास भी बीमार बच्चों की लंबी कतार लगी रही। बड़ी संख्या में बच्चे भी बुखार से पीड़ित थे। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अनुराग वाष्र्णेय ने बताया कि बदलते मौसम के चलते वायरल बुखार और त्वचा संबंधी रोग बढ़ रहे है। फिजिशियन ड...