गुड़गांव, मई 20 -- सोहना, संवाददाता। नागरिक अस्पताल की टीम आम लोगों को गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहने के तौर-तरीको को लेकर जागरुक करेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम यह जागरुकता अभियान को साइकिल रैली, अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों से पैदल रैली निकालते हुए और नागरिक अस्पताल में आने वाले रोगियों को जागरुक करने का कार्य करेगी। गर्मी के मौसम ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है। इस आग उगलने वाली गर्मी के मौसम में चिकनगुणिया, मलेरिया व डेंगू जैसी जान लेवा बीमारी के पनपने के आसार बढ़ जाते है। यह बीमारियां मानव जाती के लिए जान लेवा साबित होती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को इन बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए जागरुक अभियान की शुरुआत कर दी है, ताकि लोग इन बीमारियों से अपना और अपने परिजनों को बचाव कर सके। स्वास्थ्य विभाग के...