बांदा, नवम्बर 16 -- बांदा। संवाददाता मौसमी परिवर्तन से बीमारिया बढ़ने लगी हैं। वायरल फीवर, बीपी, निमोनिया,सांस और उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कंपकपा देने वाले बुखार से लोग परेशान हैं। रविवार को बुखार और उल्टी दस्त से पीड़ित करीब 12 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को बुखार से पीड़ित पुलिस लाइन निवासी एक वर्षीय शिवम, जवाहर नगर निवासी 20वर्षीय राज, तरौड़ा निवासी 27वर्षीय शालिनी, अमलोर गांव निवासी 75वर्षीय रामपाल, पचनेही गांव निवासी 40वर्षीय सुरेश, मानपुर गांव निवासी 65वर्षीय चुन्नू, चहितारा गांव निवासी 20वर्षीय लक्ष्मी, कोतवाली रोड़ निवासी 40वर्षीय माया, मवई गांव निवासी 32वर्षीय सीमा, इद्रानगर निवासी 62वर्षीय पूर्णिमा, छोटीबाजार निवासी 54गुलाब, कटरा निवासी 20वर्षीय शिवम, को भर्ती कराया गया। डॉक्टर अभिषेक प्...