बांदा, जुलाई 6 -- बांदा। संवाददाता मानसून सक्रिय होने के साथ तेजी से मौसम बदला है। इससे बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। शनिवार को डायरिया और बुखार से पीड़ित महोखर गांव निवासी 20 वर्षीय केता, जमालपुर निवासी 28 वर्षीय सूरज, इंद्रापुरवा निवासी 50 वर्षीय भूरी, जमालपुर निवासी तीन वर्षीय किशन, जारी गांव निवासी 55 वर्षीय राजकुमार, बिजलीखेड़ा निवासी 35 वर्षीय रामरती, मवई गांव निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मनिया, खाईंपार निवासी 60 वर्षीय नाजरा, महोखर निवासी 13 वर्षीय अलका, 12 वर्षीय रामसेवक, रयान गांव निवासी चार वर्षीय लोकेश, महुटा गांव निवासी 45 वर्षीय कमला, 10 वषीय बिन्नू, मढि़यानाका निवासी 40 वर्षीय विनोद, लामा गांव निवासी 13 वर्षीय तनु, मोहनपुरवा निवासी 32 वर्षीय विशेष, महोखर गांव निवासी चार वर्षीय वंशराज को भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...